Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के बाप-बेटे ने म्यांमार के नागरिक से ठगे चार करोड़ ,केस दर्ज

ByKumar Aditya

अक्टूबर 8, 2024
Fraud

बक्सर। म्यांमार के नागरिक ने शहर के व्यापारी और उसके बेटे पर चार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। टाउन थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। म्यांमार के पबेडम टाउनशिप यंनगोन निवासी नवराज वाग्ले के मुताबिक वह विग्नेश ब्रदर्स कंपनी लिमिटेड का कर्मचारी है। कंपनी लौंग, सुपारी, काली मिर्च वगैरह का निर्यात करती है। वाग्ले भारत में कामकाज देखता है। उसकी कंपनी के जरिए दिल्ली के व्यापारी पंकज कुमार को ढाई करोड़ की सुपारी बेची गई थी। यह पैसा उसने वाग्ले को कैश दिया। यह पैसा शहर के सत्यदेव गंज निवासी हरेराम साह ने यह कहते हुए लिया कि वह उसके म्यांमार वाले खाते में पैसा डाल देगा।

हरेराम के साथ भी वाग्ले की कंपनी का व्यापार होता है। हरेराम ने ढाई करोड़ भेजने का फर्जी प्रमाण मोबाइल पर भेज दिया। टोकने पर कहा कि सिंगापुर वाले खाता में देता हूं।