स्मार्ट सिटी भागलपुर के द्वारा बनाया गया बिहार का पहला कृत्रिम तालाब; पूजा महासमिति के सदस्यों ने जताया आपत्ति

Screenshot 3

भागलपुर: नदी किनारे पूरे बिहार में पहला कृत्रिम तालाब भागलपुर में स्मार्ट सिटी की तरफ से बनाया गया है। उस कृत्रिम तालाब का इस्तेमाल प्रतिमा के विसर्जन को लेकर होना है। लेकिन जो कृत्रिम तालाब भागलपुर में गंगा नदी के किनारे बनाया गया है, शायद वह पर्याप्त नहीं है। एनजीटी के गाईड लाइन के मुताबिक गंगा नदी में सीधे प्रतिमा का विसर्जन नहीं करना है। लेकिन स्मार्ट सिटी भागलपुर द्वारा बनाया गया बिहार का पहला कृत्रिम तालाब का जो आकार है वह भागलपुर के सैकड़ों प्रतिमा विसर्जन के लिए पर्याप्त नहीं है।

साथ ही पूजा महासमिति के सदस्यों की आपत्ति दिखी की कृत्रिम तालाब की बनावट सही नहीं है। उसमें सुधार की जरूरत है। उसी मसले को देखने पर पूजा महासमिति से समझने के लिए डीएम सुब्रत सेन ने एसडीएम धनंजय कुमार को मौके पर भेजा था। पूजा महासमिति के सदस्य और भागलपुर के एसडीएम धनंजय कुमार ने मुआयना किया। कृत्रिम तालाब के बाहर विषहरी पूजा के प्रतिमा का मलबा फेंका हुआ मिला। विसर्जन घाट पर बिजली का पोल बीचो बीच है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान पॉवर कट की बड़ी समस्या होती है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.