बिहार का पहला सुपर कम्प्यूटर ‘परम बुद्ध’ तैयार, AI की शक्ति से होगा लैस

IMG 3324 jpeg

बिहार अब हर इलाके में तेजी से विकास कर रहा है। ऐसे में अब कंप्यूटर विकास के क्षेत्र में भी बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब  पटना में मौजूद सीडैक ने राज्य का पहला सुपर कम्प्यूटर परम बुद्ध तैयार किया है। परम बुद्धा एआई की शक्ति से लैस बेहद आधुनिक कम्प्यूटर है। इसकी टेस्टिंग भी कई क्षेत्रों में कर ली गई है। इसके बाद अब यह सेवा देने को तैयार है।

बिहार अब हर इलाके में तेजी से विकास कर रहा है। ऐसे में अब कंप्यूटर विकास के क्षेत्र में भी बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब  पटना में मौजूद सीडैक ने राज्य का पहला सुपर कम्प्यूटर परम बुद्ध तैयार किया है। परम बुद्धा एआई की शक्ति से लैस बेहद आधुनिक कम्प्यूटर है। इसकी टेस्टिंग भी कई क्षेत्रों में कर ली गई है। इसके बाद अब यह सेवा देने को तैयार है।

वहीं, एआई आधारित सुपर कम्प्यूटर बनाने के बाद बिहार देश के उन विकसित राज्यों और पटना उन विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जहां इस तरह के कम्प्यूटर मौजूद हैं और उनसे विभिन्न तरह के कार्य भी हो रहे हैं। इस लिस्ट में पुणे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत अन्य शहर पहले से शामिल हैं।

परम बुद्ध का सफलतापूर्वक उपयोग आईआईटी बीएचयू, थल सेना समेत अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों पर टेस्टिंग मोड में किया जा चुका है। आईआईटी पटना में भी इसे लगाने की मांग आ रही है। परम बुद्ध की मदद से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े शोध को सरल तरीके से करने में मदद मिलेगी। खासकर जिन शोधों में बहुत बड़ी संख्या में डाटा को प्रोसेस कर परिणाम तक पहुंचने की कवायद जुड़ी हुई है, वहां इसका उपयोग सबसे महत्वपूर्ण साबित होगा। कृषि के क्षेत्र में फसलों में होने वाली बीमारियों और इसके इलाज के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी बीमारी का प्रभाव या लंबे समय बाद किसी दवा के प्रयोग से पड़ने वाले असर का अध्ययन आसानी से किया जा सकता है।

मालूम हो कि, इस सुपर कम्प्यूटर को तैयार करने में 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है। इसमें अन्य सुपर कम्प्यूटर से इतर ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) लगा है। जबकि अन्य में सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) होता है। जीपीयू की मदद से यह कई अलग-अलग तरह के कार्यों को एक साथ बिना किसी त्रुटि के कर सकता है।

आपको बताते चलें कि, परम बुद्ध बिहार में तैयार किया गया पहला एआई आधारित सुपर कंप्यूटर है। कई पहलुओं पर टेस्टिंग में यह पूरी तरह सफल रहा है। इसकी मदद से शोध, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिसिंग समेत सभी अहम क्षेत्रों में कई जटिल कार्य भी आसानी से किए जा सकते हैं।
Recent Posts