Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार का दूल्हा भी SDM और दुल्हन भी…IAS अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे IAS प्रवीण

ByLuv Kush

फरवरी 22, 2025
IMG 1295

IAS अनामिका के साथ शादी बंधन में बंधे IAS प्रवीण. दुल्हन उत्तराखंड के गढ़वाल में एसडीएम हैं तो दूल्हा बिहार के हिलसा में एसडीएम हैं. शादी समारोह का आयोजन गोरखपुर में हुआ,जहां दोनों परिवार एवं समाज के लोग सहित बड़ी संख्या में वर एवं वधु को आशीष देने पहुंचे थे.

यूपीएससी की परीक्षा में आल इंडिया 7वां रैंक प्राप्त करने वाले चकाई बाजार निवासी प्रवीण कुमार परिणय सूत्र में बंध गए। प्रवीण कुमार की शादी आइएएस अनामिका के साथ हुई है. बता दें, अनामिका उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में एसडीएम के पद पर प्रतिनियुक्त हैं. ये बिहार के गोपालगंज की मूल निवासी हैं. प्रवीण वर्तमान समय में नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में एसडीएम के पद पर पदस्थापित हैं.

शादी समारोह का आयोजन गोरखपुर में हुआ। यहां दोनों ही परिवार एवं समाज के लोग सहित बड़ी संख्या में वर एवं वधु के मित्र मंडली शामिल हुए। शादी संपन्न होने के बाद चकाई में वर-वधु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद अरुण भारती, झाझा विधायक दामोदर रावत, देवघर विधायक सुरेश पासवान, पूर्व विधायक सावित्री देवी, झामुमो नेता ओंकारनाथ वर्णवाल समेत कई अधिकारी व अन्य लोग शामिल हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *