वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में बिहार के ईशान किशन, मुकेश का सिलेक्शन, चौके छक्के की होगी बरसात

GridArt 20230706 085309659

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का ऐलान:हार्दिक पंड्या कप्तान, तिलक वर्मा को मौका; रिंकू सिंह स्क्वाड में नहीं : वेस्टइंडीज दौरे पर 3 अगस्त से होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है। सूर्य कुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है। सीनियर प्लेयर्स जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है।

मुंबई इंडियंस के 20 साल के खिलाड़ी तिलक वर्मा को पहली बार मौका मिला है। दूसरी ओर IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप स्कोरर रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है।

संजू सैमसन की वापसी

केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार टीम में वापसी कर ली है। संजू ने आखिरी मुकाबला जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे। अब वह टीम में फिर वापसी करेंगे।

तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और बिहार के फास्ट बॉलर मुकेश कुमार को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इन तीनों प्लेयर्स के पास इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका है। पिछले साल 2022 में फरवरी में वेस्टइंडीज ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान ही आवेश खान और रवि बिश्नोई ने अपना टी-20 डेब्यू किया था।

3 अगस्त से टी-20 सीरीज खेलेंगे

3 अगस्त से त्रिनिदाद में ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी शुरू हो जाएगी। गुयाना में 6 और 8 अगस्त को दूसरा और तीसरा टी-20 मैच होगा।

अमेरिका के लॉडरहिल (अमेरिका) में 12 और 13 अगस्त को चौथा और पांचवां टी-20 मैच खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले शाम 8 बजे से शुरू होंगे।

भारत का टी-20 स्क्वाड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts