Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सठिया गए राजद सुप्रीमो लालू यादव

ByRajkumar Raju

सितम्बर 3, 2023
20230903 211306

बिहार की सियासत में अपने बयानों की वजहों से चर्चे में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद से लालू यादव सठिया गए हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव की उम्र हो गई है, इस उम्र में दिमाग लचर पचर हो जाता है।

भागलपुर में जदयू विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने यह पूछा था कि इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा। इस पर उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन की जो बैठक पटना में हुई थी, उसमें लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने के लिए कह दिया, ऐसा होता है क्या?

उन्होंने कहा कि पीएम कैंडिडेट के नाम के चुनाव को लेकर कोई हड़बड़ी है क्या? उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि, राहुल गांधी को देश स्वीकार करेगा तब न उन्हें पीएम कैंडिडेट बनाया जाएगा।

सीएम नीतीश ने सबको जोड़ा

गोपाल मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने देश भर की क्षेत्रीय पार्टियों को जोड़ा है। किसी के कह देने से कोई पीएम नहीं बना जाता है। ये जनता तय करती है। उन्होंने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं, हमलोग के सीनियर लीडर हैं। लेकिन केवल लालू यादव के कहने से नहीं होगा।

चुनाव में अभी बहुत वक्त है, जो योग्य होगा वही पीएम बनेगा।राहुल गांधी को बिहारी मटन बनाने का तरीका बताने पर गोपाल मंडल ने कहा कि मैं बहुत कुछ नहीं कहना चाहता। लेकिन यहां लोग राजस्थानी मटन बना रहे हैं। वो बिहारी मटन क्या सिखाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *