पटना पाइरेट्स की टीम में शामिल हुए बिहार के लाल संदीप कुमार, ऑक्शन में मिले 9 लाख से करेंगे कर्ज अदा

GridArt 20240124 125713116

प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स की टीम पटना पहुंच चुकी है. पाटलिपुत्र खेल परिसर में रोजाना टीम अभ्यास कर रही है. पटना पाइरेट्स की टीम में शामिल हुए बिहार के लाल संदीप कुमार प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिहार से खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. संदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वो खुशनसीब हैं कि समस्तीपुर जिला के एक छोटे से गांव में रहकर खेत खलियान में कबड्डी खेलकर यहां तक पहुंच सके हैं।

सातवीं क्लास से खलते हैं कबड्डी

संदीप ने कहा कि उनके घर का माली हालत ठीक नहीं थी.उनके पिता ऑटो चलते हैं और मां हाउसवाइफ हैं. जब वह कबड्डी खेलने लगे थे तो पिजन उन पर गुस्सा करते थे. वो सातवीं क्लास से ही कबड्डी खेल रहे हैं. पिता ऑटो चलकर परिवार का भरण पोषण करते है और उनके यहां तक पहुंचने के पीछे उन्होंने अपने पिता का बहुत बड़ा संघर्ष बताया है।

ऑक्शन के 9 लाख अभी मिले नहीं है, जब पैसा मिलेगा तो सबसे पहले मम्मी-पापा ने जो कर्ज ले रखा है, उसको चुकाने का काम करूंगा. वहीं उसके बाद जो मम्मी पापा का सपना है उसको पूरा करने का काम करूंगा.” -संदीप कुमार, खिलाड़ी, पटना पाइरेट्स

रेडर की भूमिका में नजर आएंगे संदीप

संदीप ने कहा कि पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड उनका होम ग्राउंड है. वो यहां पर ट्रेनिंग लिया करते थे. पहली बार प्रो कबड्डी लीग में होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिला है इसलिए वो पूरी तैयारी के साथ आए हैं. अपनी टीम को मजबूत करने के लिए वो अच्छा खेलने का पूरा प्रयास करेंगे. संदीप ने कहा कि आज के समय में गरीब होना अलग बात है लेकिन अगर हौसला बुलंद हो तो कामयाबी भी पाना आसान हो जाता है. आज उनके परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं. बता दें कि संदीप टीम में रेडर की भूमिका निभाते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.