32वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप में बिहार के लाल ने जीता स्वर्ण पदक, खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

PhotoCollage 20230919 100054789

आसनसोल में आयोजित 32वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप के 25 मीटर स्पोर्ट्स इवेंट में बिहार के लाल गौरव भारती ने 300 में 286 स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। गौरव भारती के पिता रंजीत भारती नेशनल स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं।

गौरव भारती के इस उपलब्धि के लिए बिहार राज्य राइफल संघ के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह, उपाध्यक्ष गया प्रसाद, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डी जी रवीन्द्रन शकरण ने भी शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र राय ने गौरव भारती के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.