अब तक आपने रेड लाइट पर कई भिखारी देखे होंगे, जो भीख मांग कर अपना जीवन गुजार रहे हैं या यूं कहें अपना पेट भर रहे हैं, लेकिन बिहार में एक ऐसा भिखारी है जो सिर्फ नाम का भिखारी है. काम अमीरों वाले हैं. इस भिखारी के सामने आप खुद को भिखारी समझेंगे. हम बिहार के जिस भिखारी की बात कर रहे हैं उसका नाम है पप्पू कुमार. पप्पू कुमार पटना के रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते हैं. ये पटना का करोड़पति भिखारी है. बैंक में इनके करोड़ो रुपए जमा है.
आपको जानकर हैरानी होगी पप्पू भिखारी का बेटा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस भिखारी के पास पीएनबी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहबाद बैंक के एटीएम हैं. सवा करोड़ रुपए का मालिक पप्पू भिखारी पटना रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है. पप्पू हर साल लाखों रुपए कमाता है जिसके कारण इनकी गिनती अमीर भिखारियों में होती है. बता दें इस भिखारी की पटना में दो जगह जमीन है. पप्पू भिखारी के पास संपत्ति हजारों, लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो में है.