बिहार की नैना खातून और बजरंगी को हुआ प्यार, धर्म की दीवार तोड़कर शिव मंदिर में रचाई शादी

GridArt 20230620 205739448

नैना खातून और बजरंगी ने तोड़ी धर्म की दीवार, शिव मंदिर में कर ली ऐसे शादी : लड़की का नाम नैना खातून धर्म मुसलमान उम्र से बालिग है. लड़के का नाम बजरंगी धर्म हिंदू वह भी उम्र से बालिग है. दोनों एक दूसरे को देखते हैं और पहले ही नजर में एक दूसरे को अपना दिल दे बैठते हैं. प्यार परवान चढ़ता है और परिवार वालों को पता लग जाता है. फिर क्या था. धर्म की दीवार ने परिवार वालों को शादी करने की इजाजत नहीं दी. लड़का लड़की ने अपने परिवार वालों को लाख समझाने का प्रयास किया लेकिन परिणाम कुछ ना निकला. दोनों घर से भाग गए और शिव मंदिर में शादी रचा ली. आइए जानते हैं बिहार की नैना खातून और बजरंगी की कहानी…

कैमूर जिले के व्यवहार न्यायालय भभुआ में दो धर्मों के प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज से शिव मंदिर में शादी रचा ली है. लड़की मुस्लिम धर्म की मोहनिया थाना क्षेत्र की नैना खातून है और लड़का हिंदू धर्म का चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव के बजरंगी प्रसाद गौंड बताया जा रहा. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों के परिवार वाले दो धर्मों के कारण नहीं मान रहे थे. फिर दोनों ने व्यवहार न्यायालय भभुआ में कोर्ट मैरिज कर लिया और फिर कोर्ट परिसर के शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है. दोनों ने साबित कर दिया कि प्यार में मजहब दीवार नहीं बनता है।

दोनों ने कोर्ट में कर ली शादी

दरअसल कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव का बजरंगी गौंड और मोहनिया थाना क्षेत्र की नैना खातून एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों ने अपने घरों में कई बार एक दूसरे से शादी करने की बात बताई, लेकिन कोई राजी नहीं हुआ. क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म के थे. जिससे परिवार वाले राजी नहीं हो रहे थे. अंत में दोनों ने व्यवहार न्यायालय भभुआ का रुख किया और वहां अपने बालिक होने का कोर्ट में सबूत देते हुए कोर्ट मैरिज किया. फिर कोर्ट परिसर में स्थित शिव मंदिर में ही दोनों ने सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. इस दौरान दोनों के परिजन और व्यवहार न्यायालय के वकील साक्षी बने।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.