बिहार के नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे पटना, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई मंत्रियों ने किया स्वागत

IMG 8707IMG 8707

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि बिहार के नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पटना पहुंचे, जहां स्टेट गेस्ट हाउस में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

NDimg981721c443b44f0699d95556c5b9d95c26NDimg981721c443b44f0699d95556c5b9d95c26

नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे पटना

उनके आगमन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई मंत्री स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे, जहां उनका वेलकम किया गया। इस दौरान नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी बिहार का राज्यपाल बनने पर खुशी जाहिर की।

NDimg9583b66d92534ca18b7fb4b98f71f82a25NDimg9583b66d92534ca18b7fb4b98f71f82a25

उन्होंने खुद को गौरवशाली बताते हुए कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है। मुझे यहां का राज्यपाल बनने का मौका मिला, बहुत खुश हूं।

whatsapp