बिहार के रवि कुमार ने राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक, राज्य का नाम किया रोशन

20250112 103345

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रवि कुमार यादव ने 19 वीं कैडेट (अंडर-17) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने शुक्रवार को यहां बताया कि उत्तराखंड के दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में 08 से 11 जनवरी 2025 तक 19 वीं कैडेट (अंडर-17) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रवि कुमार यादव ने फेंसिंग के ईपी एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

शंकरण ने बताया कि रवि ने लगातार राष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया है, तथा कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उसने स्वर्ण पदक हासिल लिया है। राष्ट्रीय स्तर पर रवि का यह दूसरा पदक है। विगत नवम्बर माह में रवि ने जम्मू कश्मीर में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.