Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज KBC में अमिताभ बच्चन के सामने बैठेंगे बिहार के रविशंकर उपाध्याय, रोटी बैंक के है संस्थापक

ByKumar Aditya

नवम्बर 9, 2023 #Bihar News, #Kaun Banega Crorepati
20231109 111644

छपरा में रोटी बैंक के जरिए गरीबों और असहाय का पेट भरने वाले रवि शंकर उपाध्याय किसी परिचय के मोहताज नहीं है. जरूरतमंदों की सेवा करने को लेकर कई बड़ी मंचों पर सम्मानित भी हो चुके हैं. इस बार उनको भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति के कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला है. रवि शंकर उपाध्याय और उनके सहयोगी हालात कितने भी बुरे हो जाए अपने काम लगातार जारी रखा है. अपनी परवाह किए बगैर देर रात छपरा की सड़कों पर घूम- घूम कर गरीब और नि:सहाय लोगों को भोजन कराते हैं. यही कारण है कि देश हीं नहीं विदेश में भी लोग सोशल मीडिया के जरिए उनको जानने लगे हैं.

FB IMG 1699508203503

भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े व दिलचस्प गेम शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में सारण के रोटी बैंक के संस्थापक सेवादार रविशंकर उपाध्याय गुरुवार की रात नौ बजे से हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगे। भूखों को निशुल्क भोजन कराने में संस्था रोटी बैंक के जरिए समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान को लेकर इनका चयन किया गया है।

अन्नपूर्णा दीपावली स्पेशल के स्पेशल गेस्ट फॉर स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में रविशंकर उपाध्याय भी रहेंगे । केबीसी में भाग लेने वालेप्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन के लिये विशिष्ट अतिथि के तौर पर रवि शंकर को केबीसी से पिछले दिनों बुलावा आया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *