बिहार के सीनियर डिप्टी कलेक्टर सस्पेंड, जानिए.. अधिकारी पर क्यों गिरी गाज

IMG 0061IMG 0061

बिहार के एक सीनियर डिप्टी कलेक्टर को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। कटिहार में तैनात वरीय उप समाहर्ता अनिमेष कुमार के ऊपर बिना अनुमति के लंबे समय तक अनुपस्थित रहने का आरोप है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

दरअसल, कटिहार के वरीय उप समाहर्ता अनिमेष कुमार ने अप्रैल 2023 में कुछ दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, जिसे विभाग ने स्वीकृत कर दिया था. छुट्टी खत्म होने के बाद उन्होंने मेल के जरिए एक महीने की अतिरिक्त छुट्टी लेने की जानकारी विभाग को दी।

विभाग के द्वारा इस आवेदन को अस्वीकृत करने के बावजूद वह काम पर नहीं लौटे और ना ही कोई जानकारी दी। जिसके बाद वरीय उप समाहर्ता अनिमेष कुमार को बिना अनुमति के लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण बीते 23 जनवरी को विभाग ने निलंबित कर दिया। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।

शो कॉज का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विभाग ने उन्हें अनुशासनहीना का दोषी करार दिया है। बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत निलंबन के दौरान उन्हें भागलपुर आयुक्त कार्यालय में रहना होगा। सरकार की तरफ से उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

 

Related Post
Recent Posts
whatsapp