SaranBiharMotivationSuccess Story

बिहार के लाल और सारण का बेटा रमन मिश्रा बने लेफ्टिनेंट, परेड के दौरान खुशी से रो पड़े माता-पिता

Google news

दून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से शनिवार को पासआउट होकर 355 युवा भारतीय सेना में अफसर बन गए। इनमें एक लेफ्टिनेंट सारण के रमन मिश्रा हैं। 10 मित्र राष्ट्रों के 39 जेंटलमैन कैडेट भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड के दौरान युवा अफसरों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

कैडेट चेसवुड ड्रिल स्क्वायर में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। मौके पर आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल अशोक नरेश भी मौजूद रहे। एकमा के भाटा मुहम्मदपुर गांव के मास्टर वारंट ऑफिसर अशोक कुमार मिश्रा व शिक्षिका संगीता मिश्रा के होनहार पुत्र रमन मिश्रा ने सीडीएस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से पढ़ाई करने वाले रमण ने गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासिल की है।

रमन के लेफ्टिनेंट बनने की खुशी का साक्षी बनने के लिए माता-पिता भी देहरादून पहुंचे थे। उनके के नाना स्व वाचस्पति मिश्रा भी वायु सेना में जूनियर कमांडिंग कमीशंड अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं। लेफ्टिनेंट बनने के बाद रमन ने कहा कि आज जो कुछ भी हूं ,उसमें घर-परिवार का अहम स्थान है। उनके ननिहाल टेकनिवास में भी जश्न का माहौल है। रमन ने अपने नाना को याद करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण