जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2025 का एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला, जब बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया। वैभव ने कुल 38 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 265.79 रहा।
इस जबरदस्त पारी के साथ वैभव आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्हें इस तूफानी प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया, और इसी के साथ वह यह पुरस्कार जीतने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
मनीष पांडे का रिकॉर्ड ध्वस्त
14 साल 32 दिन की उम्र में शतक जड़ने वाले वैभव ने मनीष पांडे (19 साल 253 दिन), ऋषभ पंत (20 साल 218 दिन) और देवदत्त पडिक्कल (20 साल 289 दिन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वैभव का यह शतक आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा। पहला स्थान अब भी क्रिस गेल के पास है, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों में शतक ठोका था।
वैभव ने क्या कहा?
अपनी ऐतिहासिक पारी के बाद वैभव ने कहा,
“आईपीएल में शतक बनाना मेरा सपना रहा है और आज वह सच हो गया। यह मेरा पहला आईपीएल शतक है और सिर्फ तीसरी पारी थी। मैंने सिर्फ गेंद देखी और खेला, ज्यादा नहीं सोचा। यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना शानदार अनुभव रहा, वह हमेशा सकारात्मक सलाह देते हैं। मैं अभ्यास के समय से ही इसी दिन का इंतजार कर रहा था। कोई डर नहीं, बस फोकस और विश्वास।”
इशांत, सुंदर और कृष्णा को किया ध्वस्त
राजस्थान रॉयल्स ने 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 15.5 ओवर में जीत दर्ज की। वैभव ने अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा के एक ओवर में तीन छक्के और दो चौके लगाकर 28 रन बटोरे।
वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ भी वैभव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के और एक चौका जड़ा। फिर करीम जनत के एक ओवर में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन बटोरते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
हालांकि उनकी धमाकेदार पारी का अंत प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड होकर हुआ, लेकिन तब तक वह 101 रन बना चुके थे और मैच का रुख पूरी तरह राजस्थान के पक्ष में कर चुके थे।