बिहार कैडर के चर्चित आईएपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अभी वह पूर्णिया रेंज के आईजी हैं. अपने इस्तीफे की जानकारी शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दी. उन्होंने लिखा कि मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है, परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. जय हिन्द.
अब बिहार के सियासी हलकों में अटकलें लगाई जा रही है कि IPS शिवदीप लांडे प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल हो सकते हैं. वह पीके की पार्टी से अपना सियासी सफर शुरू कर सकते हैं. हालांकि, ये अभी महज कयासबाजी भर है. आईपीएस अधिकारी और ना ही प्रशांत किशोर की तरफ से इसकी कोई पुष्टि की गई है.
महाराष्ट्र के अकोला जिले में शिवदीप लांडे का जन्म हुआ है. साल 2006 में आईपीएस में चयन के बाद शिवदीप लांडे को बिहार कैडर मिला. इस दौरान शिवदीप लांडे कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली.
ध्यान दें कि एक बार बिहार की राजधानी पटना में 3 शराबियों ने एक लड़की के साथ छेड़खानी की. साथ ही जबरदस्ती करना शुरू किया. लड़की ने लड़की ने आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे को फोन किया. बस फिर क्या वह कुछ ही मिनट में घटना स्थल पहुंच गए थे. उनके पहुंचते ही बदमाश भाग गए. मगर, उनकी टीम ने हफ्ते भर में बदमाशों को खोज निकाला. इस घटना से उनकी छवि सिंघम वाली बन गई.