बदलने वाला है बिहार का मौसम, जानिए कब खिलेगी धूप ?

fog in coldfog in cold

बिहार का मौसम कैसा रहेगा इन दिनों लोगों को यह सवाल काफी सता रहा है। इसकी वजह है कि तीन से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली उत्तरी-पछुआ हवा ने बुधवार को पूरे राज्य को ठिठुरा दिया।

वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई जिससे बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ा रहा। इसके साथ हु प्रदेश में कोहरे की मार जारी है कोहरे की वजह से सड़क पर वाहनाें की रफ्तार पर ब्रेक लगी है।

वहीं, रेल और विमान सेवा भी बाधित हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार का मौसम कैसा रहने वाला है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार का मौसम अभी राहत नहीं देने वाला है। आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में अभी अगले कई दिनों तक कोहरे की मार दिखेग।

 अगले 48 घंटे तक रात का तापमान गिरेगा। न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जाएगी। जिससे कनकनी वाली ठंड लोग महसूस करेंगे। अभी अगले कुछ दिनों तक सर्द पछुआ हवा की मार जारी रहेगी।

whatsapp