कटिहार : लगुआ दासग्राम में बुधवार को तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इसमें तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में सतुआ गांव निवासी रंजीत घोष पिता तारिणी घोष, गोपाल घोष पिता मंगलू घोष और रामलाल उर्फ हीरालाल पिता परफूल्लो घोष शामिल हैं। तीनों की उम्र 21 वर्ष थी।
घटना बुधवार दोपहर ढाई बजे की है। प. बंगाल से तीनों एक ही बाइक से सतुआ गांव लौट रहे थे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई और वह धू-धूकर जल गई। रंजीत के पिता ने बताया कि तीनों युवक चचेरे भाई हैं। रंजीत मुंबई में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले ही घर लौटा है। तीनों रिश्तेदार को लाने के लिए पश्चिम बंगाल के ग्वालदा गये थे। वहां से लौटने के दौरान तीनों की हादसे में जान चली गई। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर रीमा सरकार ने बताया कि अस्पताल लाने के पूर्व दो की मौत हो चुकी थी। वहीं बारसोई पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हादसा सुपौल में दंपती की मौत, एनएच जाम
बलुआ बाजार (सुपौल)। भीमपुर के वार्ड-11 में एनएच-27 पर बुधवार सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन की ठोकर से दंपती की मौत हो गई। दंपती की पहचान कृष्णमोहन चौधरी (50 वर्ष) व उनकी पत्नी फूलकुमारी देवी (45 वर्ष) के रूप में की गई है।