मीरगंज (पूर्णिया)। धमदाहा पूर्णिया मुख्य सड़क पर मीरगंज बहेलिया स्थान के बीच मंगलवार को शाम पांच बजे पिकअप वैन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
बेगूसराय जिला के मंदौली थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सुरेश साह अपने रिश्तेदार 28 वर्षीय शशि रंजन के साथ अपनी ससुराल पूर्णिया आया था। ससुराल से वापस अपने घर जाने के दौरान ओवरटेक करने में बाइक की वैन से जोरदार टक्कर हो गयी।