महिला के गले से चेन छीनी।बिहपुर में मंगलवार की शाम बाइक सवार झपटमार बिहपुर में लोकोशेड रेल मार्ग पर टहल रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन अभियंता कार्य / आईओडब्लू कुर्सेला लालबिहारी साह की पत्नी है। जिनका कार्यालय व आवास बिहपुर में ही है। इस बावत बिहपुर थाना में झपटमार के विरूद्ध आवेदन दिया है।