बिहार में बाइक चलाने वालों को भी लगाना होगा सीट बेल्ट, नहीं तो पुलिस को देना होगा 8000 जुर्माना
राजधानी पटना सहित बिहार के अधिकांश बड़े जिलों में इन दिनों नया ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया है. कानून के तहत रोड पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ऑटोमेटिक चालान भेजा जा रहा है. प्रशासन का दावा है कि जो लोग बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनेंगे या कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे या किसी तरह का ट्रैफिक कानून तोड़ेंगे तो उनके घर पर नोटिस जाएगा और बाद में उन्हें जुर्माना भरना होगा. लेकिन इसी बीच छपरा से जो खबर सामने आ रही है वह हैरान करने वाली है।
खबर को पढ़ने के बाद लगता है बिहार में लागू ट्रैफिक नियम के अनुसार अब बाइक चलाने वाले युवकों को भी सीट बेल्ट लगाने होंगे नहीं तो उन्हें जुर्माना भरना होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि सीट बेल्ट तो चार चक्का गाड़ी के लिए नियम है फिर बाइक वालों को जुर्माना क्यों भरना होगा. छपरा में एक जो बाइक चालक को ट्रैफिक पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है जिसमें उन्हें जुर्माना भरने के लिए कहा गया है और कारण बताया गया है कि आप बाइक चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाए थे इसीलिए आपको जुर्माना भरना होगा….
छपरा में टू व्हीलर के लिए फोर व्हीलर वाला चालान:बाइक सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 8 हजार का जुर्माना
सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी के रहनेवाले रंजीत कुमार शुक्रवार को अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर से कचहरी जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक विभाग और स्थानीय पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी। इसमें रंजीत की बाइक की भी जांच हुई तो बाइक का बीमा खत्म था। इसके साथ ही उसने हेलमेट भी नहीं पहन रखी था।
इसके बाद जांच अधिकारियों ने जुर्माना लगाते हुए चालान की रसीद हाथों में थमा दिया। रसीद देखते ही रंजीत शौक हो गए। 8000 रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया था।
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब फाइन लगने के बाद युवक ने इस रसीद की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। छपरा ट्रैफिक विभाग की ये लापरवाही अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हालांकि विभाग के कर्मचारी इसे मानवीय भूल बता रहे हैं, लेकिन इस कारनामे से यातायात विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.