पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक, एफटीए की दिशा में ‘तेजी से काम’ करने पर सहमति

GridArt 20230910 110349654

ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर तेजी से काम करने पर सहमति बनी है। यह सहमति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक में बनी। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मोदी और सुनक ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की और उम्मीद जताई कि शेष मुद्दों को सुलझाया जा सकता है ताकि जल्द से जल्द एक ‘‘संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी और आगे ले जाने वाले’’ व्यापार समझौते को अमली जामा पहनाया जा सके। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मोदी ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान ब्रिटेन द्वारा किए गए समर्थन की सराहना की जिसमें ब्रिटेन की विभिन्न जी20 बैठकों और कार्यक्रमों में उच्च स्तरीय भागीदारी शामिल है।

पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक की पहली भारत यात्रा

अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद 43 वर्षीय भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक की यह पहली भारत यात्रा है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ ‘रोडमैप 2030’ (कार्ययोजना 2030) के अनुसार द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया खासतौर पर अर्थव्यवस्था, रक्षा और सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, हरित प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और परिवहन क्षेत्र में। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने महत्व और आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। मंत्रालय ने बताया कि मोदी और सुनक ने ‘‘मुक्त व्यापार समझौते को लेकर जारी वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा की और उम्मीद जताई कि शेष मुद्दों का जल्द समाधान किया जा सकता है ताकि एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभप्रद और दूर दृष्टि वाला मुक्त व्यापार समझौता जल्द संपन्न हो।’’

ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा-पीएम मोदी

मोदी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।’’ मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह के लिए काम करते रहेंगे। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि रक्षा प्रौद्योगिकी, नवाचार के क्षेत्र और वाणिज्य दूतावास संबधी कुछ मुद्दों पर सहयोग बैठक के एजेंडे में शामिल था। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर भारत की पहली यात्रा के दौरान सुनक को मिले “गर्मजोशीपूर्ण स्वागत” का भी उल्लेख किया। ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रवक्ता ने कहा, “नेताओं के बीच ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के बारे में सार्थक बातचीत हुई।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (सुनक) ने एक ऐतिहासिक व्यापार समझौता करने की ब्रिटेन की महत्वाकांक्षा दोहरायी, जिससे दोनों देशों में उद्योगों और कर्मियों को लाभ होगा और वस्तुओं और सेवाओं दोनों में हमारा व्यापार बढ़ेगा। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि मंत्री और वार्ता दल एक एफटीए की दिशा में तेजी से काम करना जारी रखेंगे।’’

शुक्रवार को यहां पहुंचे सुनक ने जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र के बाद मोदी से बातचीत की। इससे पहले, जब कार्यक्रम स्थल पर मोदी ने उनका स्वागत किया तो इसके जवाब में सुनक ने उन्हें नमस्ते किया। बताया जाता है कि सुनक ने इस वर्ष जी20 में भारत की “उत्कृष्ट अध्यक्षता” के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसने देश के ‘‘महत्वपूर्ण वैश्विक नेतृत्व और प्रभाव’’ को प्रदर्शित किया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने ब्रिटेन और भारत के बीच घनिष्ठ और बढ़ते संबंधों को उल्लेखित किया। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि अतीत की प्रगति को आधार बनाते हुए भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना, अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी, व्यापार और नवाचार में आधुनिक साझेदारी को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। दोनों नेताओं ने वाणिज्यि दूतावास संबधी कई मुद्दों पर भी चर्चा की।’’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.