रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं एजीएम में आज माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जुड़े। इस दौरान उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी व नीता अंबानी का आभार व्यक्त किया। बिल गेट्स ने इस दौरान कहा कि वे भारत और रिलायंस के साथ उनकी साझेदारी को लेकर आशावादी हैं। इस दौरान बिल गेट्स ने कहा, ‘गेट्स फाउंडेशन भारत में पिछले दो दशकों से अधिक समय से काम कर रहा है। मैं जब भी भारत का दौरा करता हूं, मैं महत्वपूर्ण स्वास्थ्य और विकास चुनौतियों पर हो रही प्रगति को लेकर उत्साहित रहता हूं।’
रिलायंस एजीएम से जुड़े बिल गेट्स
उन्होंने कहा कि भारत ने संसाधनों की कमी के बावजूद पोलियों को खत्म किया तथा गरीबी, एचआईवी संक्रमण और शिशु मृत्यु दर में कमी की है। भारत की पहुंच स्वच्छता और वित्तीय सेवाओं तक बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘मैं न केवल विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारत के नवाचार से प्रभावित हूं, बल्कि उन नवाचारों को उन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूं जिन्हें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।’ इस दौरान बिल गेट्स ने कहा कि मुझे खुशी है कि रिलायंस फाउंडेशन मेरे क्लाईमेट चेंज ऑर्गेनाइजेशन Breakthrough Energy के साथ सहयोग कर रहा है।
बिल गेट्स बोले- भारत से प्रभावित हूं
बिल गेट्स ने कहा कि यह संगठन दुनिया की कुछ सबसे कठिन चुनौतियों, जैसे- जलवायु परिवर्तन, महिलाओं और गरीबी के लिए स्वास्थ्य परिणामों में सुधार जैसे मुद्दों पर काम करता है। उन्होंने कहा, जलवायु परिवर्तन के मामले पर भारत काफी प्रगति कर रहा है। ब्रेकथ्रू एनर्जी और रिलायंस, इनोवेशन को बढ़ावा देने और भारत व दुनिया की भलाई के लिए और भी अधिक प्रयास करेंगे।