अगर आप भी चिकन खाने के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान, जा सकती है जान, बर्ड फ्यू ने बिहार में दे दी है दस्तक
भागलपुर में बर्ड फ्लू (H5N1)की हुई पुष्टि मुर्गियों को मारने की प्रक्रिया शुरू
प्रशासन ने सतर्कता बरतने और चिकन खाने से परहेज करने की दी सलाह
भागलपुर अगर आप भी चिकन खाने के शौकीन है तो सावधान हो जाएं खाने से आपकी जान जा सकती है, क्योंकि बिहार में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दिया है। बिहार के भागलपुर बरारी स्थित कुटकुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1)की पुष्टि हुई है ,जिसके बाद सभी मुर्गियों को काफी तेजी से नष्ट किया जा रहा है,बरारी के कुक्कुट प्रक्षेत्र को पूरी तरह सील कर लिया गया है ,पटना से विशेषज्ञों की टीम पहुंचकर आसपास के जितने भी मुर्गी पालन करने वाले व्यवसाई हैं उनके भी मुर्गा मुर्गियों को लेकर जप्त कर लिया गया, वही कुक्कुट क्षेत्र के जितने मुर्गे मुर्गियां थे और आसपास के जितने मुर्गे मुर्गे थे उन्हें मार कर एक जगह जमीन में दफना दिया गया है, वहीं जिला प्रशासन ने सभी शहर वासियों को सतर्कता बरतने और चिकन खाने से परहेज करने की भी सलाह दी है यहां 4500 के करीब मुर्गे व मुर्गी है, कुरुक्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है पटना से विशेषज्ञ की टीम पहुंच चुकी है जिला प्रशासन द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया गया है आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व में इस कुक्कुट प्रक्षेत्र में पांच मुर्गियों की मौत हो गई थी सैंपल टेस्ट के लिए पटना व कोलकाता लैब भेजा गया था, 3 मार्च को भेजें सैंपल की रिपोर्ट 8 मार्च को जिला अधिकारी व कुक्कुट प्रक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक के पास आ गई , पुष्टि की रिपोर्ट मिलने के साथ ही प्रशासन की ओर से बचाव के उपाय शुरू हो गए है। जिला प्रशासन के द्वारा साफ तौर पर शहर वासियों से चिकन खाने से मना करने की अपील की जा रही है बता दे की वर्ड फ्लो एक संक्रामक रोग है जो मुर्गियों से इंसानों में भी फैल सकता है और लोगों की चिकन खाने से मौत हो सकती है। वर्ल्ड फ्लू के लक्षणों में तेज बुखार जुकाम नाक बहना और सांस लेने में तकलीफ शामिल है इनके सावधानियां के लिए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की चिकन खाने से परहेज करने की बार-बार सलाह दी जा रही है प्रभावित इलाके में बुखार सर्वेक्षण और एंटीवायरस दवाइयां का वितरण भी किया जा रहा है कुटकुट प्रक्षेत्र भागलपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर शिवेंद्र चौधरी ने बताया कि मुर्गियों की सैंपल रिपोर्ट आ गई है बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है प्रक्षेत्र के मुर्गियों को नष्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्डफ्लूट की पुष्टि हुई है इस संदर्भ में निर्देश जारी किया गया है सोमवार तक मुर्गी मुर्गियों को नष्ट कर दिया जाए और यह कार्य तेजी से प्रारंभ भी हो गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.