भारतीय मानक ब्यूरो ने 12 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली में ‘पर्यावरण और पारिस्थितिकी के लिए मानकीकरण’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में देश के विभिन्न भागों से आए 100 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारत के राष्ट्रीय मानक निकाय, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित मुद्दों पर मानकीकरण के लिए एक नया विभाग बनाया है, जिसे पर्यावरण और पारिस्थितिकी विभाग (EED) का नाम दिया गया है।
नव स्थापित विभाग की भविष्य की गतिविधियों के लिए एक मजबूत बुनियाद तैयार करने के लिए सोमवार को वर्कशॉप का आयोजन हुआ।
बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “नए पर्यावरण और पारिस्थितिकी विभाग के साथ, हम न केवल सर्वोत्तम मानकों की आवश्यकता को पूरा कर रहे हैं, बल्कि एक व्यापक कार्य योजना बना रहे हैं, जो सभी पर्यावरण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करती है। उन्होंने आगे कहा कि ब्यूरो का लक्ष्य भारत और विश्व के लिए मानकों का सृजन करना है।”
उन्होंने बताया कि बीआईएस अगले दो महीनों में पर्यावरण मानकीकरण में अग्रणी बनने और वैश्विक स्थिरता में मानक स्थापित करने के विजन के साथ संगोष्ठियों का आयोजन करेगा।
इस मौके पर कार्यशाला में मुख्य अतिथि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सचिव लीना नंदन ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम मानकों के बारे में बात करते हैं, तो सबसे महत्वपूर्ण बात सभी संबंधित हितधारक समूहों के साथ विशेषज्ञों और सलाहकारों के बीच बातचीत होती है।
उन्होंने एक बड़े समाज को प्रभावित करने वाली विविध सामग्रियों पर मानक लाने के लिए बीआईएस, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और अन्य हितधारकों के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया।