इस वक्त की बड़ी खबर बीजेपी से जुड़ी दिल्ली से आ रही है जहां बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पटना के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा को बीजेपी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। वही जेडीयू ने उपेंद्र कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि 7 राज्यों की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक हुई। जिसमें राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गयी। नामांकन के आखिरी दिन से एक दिन पहले आज बीजेपी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है। एनडीए ने दो राज्यसभा उपचुनाव सीटों के लिए उम्मीदवार के नामों की घोषणा आज कर दी है। मनन कुमार मिश्रा और उपेंद्र कुशवाहा 21 अगस्त को अंतिम दिन नामांकन पर्चा भरेंगे।