BJP ने तीन राज्यों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, जल्द होगा तीन राज्यों में नए सीएम के नाम का एलान

GridArt 20231208 151258431

भारतीय जनता पार्टी ने आज राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए अपने पर्यवेक्षकों का एलान कर दिया है। जिसमें राजस्थान के लिए भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय और विनोद तावड़े के नामों को शामिल किया है। वहीं भाजपा ने मध्य प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम के नाम को लिस्ट में जगह दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इन तीन राज्यों में पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी होने के बाद इनकी मौजूदगी में शनिवार को विधायक दल की मीटिंग होगी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री का ऐलान हो सकता है। इस मीटिंग में पर्यवेक्षक विधायकों से बातचीत कर यह जानकारी लेंगे कि आखिर उनकी क्या राय है। इस मीटिंग के बाद केंद्रीय नेतृत्व से सलाह ली जाती है और फिर किसी भी वक्त सीएम फेस का ऐलान हो सकता है।

मालूम हो कि, भाजपा बीते कई सालों से यूपी, असम, कर्नाटक समेत कई राज्यों के चुनाव में भाजपा ने बिना सीएम फेस घोषित किए ही चुनाव लड़े हैं। फिर नतीजा आने के बाद विधायक दल की मीटिंग के बाद फैसला लिया जाता रहा है। इस बार भी इसी परंपरा को आगे बढाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कई सांसदों और मंत्रियों को चुनाव में उतार दिया था। इनमें से 12 सांसदों और मंत्रियों ने जीत हासिल की है, जिनसे इस्तीफे ले लिए गए हैं। ऐसे में सीएम पद को लेकर रेस और भी रोचक हो गई और कयास तेज हैं। सांसद महंत बालकनाथ, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, प्रह्लाद पटेल समेत 12 सांसदों ने अपने पद से इस्तीफे दे दिए हैं। यही वजह है कि चर्चा तेज हो गई है कि इन लोगों में से भी किसी को सीएम बनाया जा सकता है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.