बिहार में मंदिर की राजनीति हो रही. राजद कोटे के एक मंत्री ने मंदिर पर आपत्ति जनक बयानबाजी की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंदिर मानसिक गुलामी की तरफ ले जाता है. इसके पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि इलाज कराना हो तो मंदिर जाइएगा या अस्पताल ? इस पर भाजपा ने गहरी नाराजगी दर्ज की है. भाजपा ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि मुंडन कराने सैलून जाओगे न कि बालाजी मंदिर ?
मुंडन कराने बालाजी मंदिर क्यों पहुंच गए तेजस्वी ?
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने पूछा है कि मुंडन कराने के लिए मंदिर जाने की क्या जरूरत है..इसके लिए तो आप सैलून जाते. सपरिवार तिरूपति बाला मंदिर क्यों पहुंच गए ? भाजपा नेता निखिल आनंद ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ” तेजस्वी ने पूछा, इलाज कराना है तो मंदिर जाओगे कि अस्पताल. भाई…! ये बताओ, सपरिवार मुंडन करना है तो सैलून जाओगे कि तिरुपति के बालाजी मंदिर !! भगवान श्रीराम- श्रीकृष्ण का मंदिर अयोध्या- मथुरा में नहीं तो येरुशलम में होगा ? धार्मिक तुष्टीकरण व मुस्लिम परस्ती के लिए किस हद तक गिरोगे?
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था….
बता दें कि बीते बुधवार को तेजस्वी यादव मधुबनी गए थे. वहां एक कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? खाना मिलेगा ? वहां उल्टा दान मांग लेंगे. पैर कट जाएगा तो मंदिर जाकर पंडित को दिखाइएगा कि अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाइएगा ?