Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भाजपा हमलावर, जानें विजय सिन्हा ने क्या कहा

BySumit ZaaDav

जून 21, 2023
GridArt 20230621 212034127

राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर बैठक होने वाली है. बैठक को लेकर महागठबंधन नेता उत्साहित हैं और तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. बैठक में हिस्सा लेने ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है. विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भाजपा हमलावर है।

23 जून को तमाम भ्रष्टाचारी नेता, जनता के लूटे हुए पैसे को बचाने के लिए जुट रहे हैं. उनको इस बात की चिंता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार आएगी तो उनको जेल जाना होगा. इसीलिए वे एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं।

महागठबंधन नेता इस बात पर विमर्श कर रहे हैं कि भाजपा के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष मिलकर एक उम्मीदवार खड़े करें कांग्रेस पार्टी भी इस मसले पर सकारात्मक दिख रही है, इस सवाल पर भाजपा ने जदयू की रणनीति की हवा निकालने की कोशिश की. भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी नेता इस फार्मूले को आजमा चुके हैं. नतीजा सबके सामने है. राष्ट्रीय स्तर पर भी विपक्ष की रणनीति फ्लॉप होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *