बांका:दल विरोधी कार्य करने पर भाजपा ने छह को किया निष्कासित

Breaking News:
नासिक से मुंबई तक किसानों की 180 KM लंबी रैली, शरद पवार भी होंगे शामिल
दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली में जताई गड़बड़ी की आशंका, कहा- पाकिस्तान से बनाए गए 308 ट्विटर हैंडल
टेस्ट प्रारूप को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- खत्म हो चुका है करियर
BCCI ने बताया कब होगा IPL 2021 का मेगा ऑक्शन, इस तारीख को होगी खिलाड़ियों की नीलामी
Bihar,India
Monday, Jan 25, 2021
बांका । दल विरोधी कार्य करने वाले भाजपा के छह अधिकारी पर पार्टी ने कार्रवाई की है । यह जानकारी रविवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि जिला मंत्री मृत्युंजय शर्मा , मंडल अध्यक्ष अमरपुर के प्रदीप गांय , रुपेशकुमार , चंदन सिंह , दीपक चौधरी एवं संजीव सिंह ने पार्टी विरुद्ध काम किया है । इसको लेकर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है । चुनावको लेकर 90 वाहन किया गया जब्तः बाराहाट प्रखंड के वाहन कोषांग पदाधिकारी तारकेशवररामने में रविवार को भेड़ामोड़ चौक पर बनाए गए वाहन जांच शिविर में पुलिस के सहयोग से कुल 90 गाड़ी जब्त कर लिया गया ।