भाजपा भागलपुर के कार्यकर्ताओं ने हर्षौल्लास से मनाया पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का जन्मदिन
आज गुरुवार को भाजपा भागलपुर के कार्यकर्ताओं ने बहुत उमंग और उत्साह के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय शाहनवाज हुसैन का 56 वाँ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर भाजपा भागलपुर की तरफ से पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विजय मित्रा मंडल स्थित बाबा बूढ़ानाथ महादेव मंदिर में माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना जिला मंत्री मनीष दास के नेतृत्व में की गई।
भाजपा नेता रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में चंपानगर मंडल में स्तिथ ठाकुरवाड़ी मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
ईश्वर नगर मंडल स्थित कसौधन पंचायत भवन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता के साथ केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्सव मनाया गया।
सराय स्थित होटल विद्या रेजिडेंसी मेंभाजपा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेतागण के साथ केक काटा गया और रात्रि भोजन में सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि भागलपुर का नाम पूरे देश और प्रदेश में गौरवान्वित करने वाले और बिहार में उद्योग क्रांति लाने वाले हमारे अभिभावक पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन जी का आज जन्मदिन है और ये हम सभी भागलपुरवासियों के लिए उमंग और उल्लास का विषय है वो एक ऐसे भागलपुर के नेता रहे है जिन्होंने सदन में हमेशा भागलपुर की हिस्सेदारी देश और प्रदेश में कैसे सुनिश्चित हो इसकी चिंता की है यही वो कारण है कि आम जन–मानस के बीच आज उनका जन्मोत्सव बहुत हर्षौल्लास से मनाया जा रहा है।
प्रदेश युवा मोर्चा प्रवक्ता आलोक कुमार बंटू ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन अपनी मिलनसार, मृदुभाषी, आत्मीयता, और हर किसी के सुख दुख में साथ रहने वाले स्वभाव के कारण कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे है इनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी उन्हें हृदय से बधाई देते है।
जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों में रूबी दास, विजय सिंह प्रमुख, नभय चौधरी,राजकिशोर गुप्ता, नितेश कुमार सिंह, जिला मंत्री मनीष दास,निरंजन चंद्रवंशी, रोशन राय,रणजीत गुप्ता, अमृत लाल, अनुपलाल शाह,प्रमोद प्रभात,चन्दन पोद्दार,सुमन ठाकुर,चन्दन पांडेय,विनीत भगत,आशीष गुप्ता,गीता शर्मा,अभिषेक मिश्रा,मनीष कश्यप,अप्पू कुमार, बैद्यनाथ मंडल, ज्ञानवर्धन झा, संजय मंडलहेमंत शर्मा, प्रकाश, प्रदीप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.