बीजेपी भागलपुर की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, प्रदेश मंत्री ने दिया जीत का मंत्र
शुक्रवार 8 मार्च को भागलपुर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक खलीफाबाग स्तिथ विवाह भवन में आयोजित हुई. जहां भाजपा के प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की जीत का मूल मंत्र देकर भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ने का आह्वान किया.
अनिल ठाकुर ने कहा कि आज भारत में बदलाव आया है। आज भारत का विश्व पटल पर सम्मान बढ़ा है। आज भारत आर्थिक क्षेत्र में पांचवें स्थान पर है और जल्द ही तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में नजर आयेगा।
आज अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हम सबको फिर एक बार मोदी सरकार बनानी है, उसके लिये बूथ समिति तक बैठकों का निरन्तर आयोजन एवं लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करना है।
लोकसभा संयोजक शरद शलापुरिया ने कहा की आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। हर घर तक सरकार की उपलब्धि और योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना है ताकि एक बार फिर मोदी सरकार 400 पार के साथ बने। उसके लिए काम करेंगे। प्रबंध समिति मे भागलपुर लोकसभा से कुल 65 सदस्यो को जिम्मेदारी दी गयी है।
लोकसभा प्रभारी अर्जुन शर्मा ने कहा की भागलपुर लोकसभा सीट को बिहार में सबसे ज़्यादा वोटो से जीते, उसके लिये कार्यकर्ता लाभार्थियों तक पहुँच कर प्रचार प्रसार में लगे। मंच संचालन विजय कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर नवगाछीया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद, लोकसभा सह संयोजक प्रणव दास सहित प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.