पटना।
वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में
मेरे देश की धरती- एक दीप भारत माता के नाम कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में पटना वासी 11 लाख 11 हजार दीपकों से बने मां भारती के अखंड स्वरूप को देखने पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में पटना में शनिवार को यह विश्व कीर्तिमान बना। श्री राम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर एवं मिशन वंदेमातरम फाउंडेशन के तत्वाधान में माँ भारती दीप यज्ञ का आयोजन किया गया।
11 लाख 11 हजार दीपों से बने अखंड माँ भारती की ज्योति विग्रह को बीजेपी बिहार प्रदेश के नेताओं ने की आरती की।
केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा, पूर्व मंत्री नीरज कुमार, मंगल पांडे, रामप्रीत पासवान, प्रमोद कुमार जीवेश कुमार, राणा रणधीर सिंह, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक अर्जित चौबे सहित आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के साथ आरती की। एक दीप राष्ट्र के नाम सभी ने जलाया। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सूबेदार सिंह उपस्थित थे।