शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी बीजेपी, विजय सिन्हा बोले-नीतीश-तेजस्वी की नीयत में खोंट!

GridArt 20230701 180932086

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षकों की 1.70 लाख पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार द्वारा डोमिसाइल नीति को हटाने का विरोध कर रहे हैं. शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के खिलाफ अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आए हैं.. राजधानी पटना में राज्यभर से आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजभवन मार्च शुरू कर दिया है.. वहीं नीतीश सरकार की ओर से आंदोलन में शामिल होने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया है. इस बीच अब बीजेपी भी शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़ी हो गई है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बाहरी अभ्यर्थियों से पैसा कमाने के उद्देश्य से सरकार ने नियमावली में संशोधन किया है. विजय सिन्हा ने कहा है कि बड़े भाई और छोटे भाई मिलकर बिहार में शिक्षा की बर्बादी की कहानी लिखने का काम कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ सरकार जो खिलवाड़ कर रही है उसे बिहार की जनता देख रही है, किसी कीमत पर माफ नहीं करेगी।

बीजेपी नेता ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले तो चार साल तक बरगलाया और जब चरवाहा विद्यालय खोलने वालों के साथ नीतीश कुमार ने गठबंधन कर लिया तो शिक्षकों की नौकरी को ही खत्म करने में लग गए. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नई नियमावली बनाई गई लेकिन उस नियमावली में बार बार संशोधन किए जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री कहते हैं कि बिहार में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक नहीं हैं. बिहार को अपमानित करने वाले ऐसे मंत्री को धिक्कार है।

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि शिक्षकों की बहाली को लेकर सरकार की नीयत में खोट है. यही कारण है कि सरकार की नीति असफल हो रही है. बहाली के नाम पर सरकार सिर्फ लोगों को बरगला रही है. सरकार चाचा भतीजा वाद के नाम पर वसूली का खेल करना चाह रही है. दूसरे राज्यों के लोगों से पैसे कमाने के लिए सरकार बिहार के बाहर के लोगों को नियुक्ति में मौका देने की बात कह रही है. बीजेपी इस मामले को लेकर सरकार को ऐसे ही छोड़ने वाली नहीं है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.