बिहार विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों में से दूसरी सीट भी एनडीए के पास आ गई है। गया के इमामगंज में जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी की जीत के बाद भोजपुर की तरारी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है। बीजेपी के पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत चुनाव जीत गए हैं सिर्फ औपचारिक एलान होना बाकी है।
दरअसल, तरारी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को उम्मीदवार बनाया था। ये सीट भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद के सांसद बन जाने के कारण खाली हुई थी। यहां से महागठबंधन में शामिल माले ने राजू यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था। बीजेपी ने चुनाव से पहले सुनील पांडेय और उनके बेटे विशाल प्रशांत को पार्टी में शामिल कराया था और उन्हें अपना उम्मीदवार बना दिया था।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में चुनाव की कैंपेनिंग शुरू हुई। बीजेपी नेताओं ने बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को जीताने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया था। विशाल प्रशांत के पक्ष में होने वाली चुनावी सभाओं में भीड़ कम हो रही थी। ऐसे में उनके चुनाव जीतने पर संशय जताया ज रहा था लेकिन आखिरकार बीजेपी उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए चुनाव में जीत दर्ज की है।
बता दें कि बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में आरजेडी फिस्सडी साबित हो रही है और तेजस्वी यादव उपचुनाव की अग्निपरीक्षा में फिर से फेल होते दिख रहे हैं। चार सीटों में से दो सीटों इमामगंज और तरारी के नतीजे सामने आ गए हैं। इन दोनों सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया है जबकि दो अन्य सीटों रामगढ़ और बेलागंज में भी एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।