‘लालू के रहते 2005-2010 में BJP गठबंधन वाली सरकार बनी’: जीतनराम मांझी

GridArt 20241022 185158049GridArt 20241022 185158049

बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। इस बार केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने RJD सुप्रीमो के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘बिहार में हमारे रहते बीजेपी सरकार नहीं बना सकती है।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘आप भविष्यवक्ता नहीं हैं। बिहार और केंद्र में अभी NDA की सरकार है और आगे भी रहेगी। जलन हो रही हो तो हमारे खादी मॉल में अच्छा लोशन मिलता है। जलन कम करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।’

मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कब-कब बीजेपी गठबंधन वाली NDA की सरकार बिहार में बनी वो भी याद दिलाया। उन्होंने लिखा- ‘2005 में आपके सामने ही NDA की सरकार बनी है। 2010 में आपकी पार्टी का सुपड़ा साफ करते हुए बीजेपी गठबंधन वाली NDA की सरकार बनी। साल 2014 में तो आपके सामने ही केंद्र में NDA की सरकार बनी। बिहार और केंद्र में आगे भी हमारी सरकार रहेगी।’

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद से बिहार में सियासत तेज है। लगातार एनडीए के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जीतन राम मांझी की यह प्रतिक्रिया लालू यादव के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था ‘दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’ बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ऐसे ही भाजपा सरकार बना लेगी? हमलोग के यहां रहते हुए? जनता अब बीजेपी वालों को अच्छे से जान चुकी है।’

whatsapp