सिगरेट के पैसे मांगने पर बीजेपी पार्षद ने गुमटी तोड़ी, संचालक पति-पत्नी को पीटा

Fight AttackFight Attack

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना इलाके के मोहन नगर चौक के पास बीती रात बीजेपी पार्षद ने एक गुमटी संचालक पति-पत्नी को बुरी तरीके से पीटा। बताया जा रहा है कि सिगरेट के पैसे मांगने पर भाजपा पार्षद भड़क गए और उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर गुमटी को ध्वस्त कर दिया और पति-पत्नी की जमकर पिटाई की।

इसके बाद थाने में पीड़ित ने लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक 20 मई को मोहन नगर हल्का क्षेत्र थाना साहिबाबाद से एक खोखा संचालक की पत्नी सीता ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उस क्षेत्र का एक पार्षद सुधीर व उसके अन्य साथियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर उसके तथा उसके पति के साथ मारपीट की है।

GhaziabadGhaziabad

उन्होंने बताया कि पार्षद ने साथियों के साथ मिलकर खोखे को भी तहस-नहस कर दिया और उससे कुछ रुपये व गहने आदि छीन लिए। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य अभियुक्त सुधीर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp