राजस्थान के रुझानों में भाजपा बहुमत के पार, वसुंधरा राजे 10 हजार वोटों से आगे; सचिन पायलट पीछे

GridArt 20231203 100416356

राजस्थान में सूरज की उगती किरणों के साथ ईवीएम के लॉक खुल चुके हैं और वोटों की गिनती जारी है। दिन चढ़ने के साथ ही ये तय होता जाएगा कि राजस्थान की सत्ता में अगले पांच साल तक किसका सियासी सूरज चमकने वाला है और किसका सितारा ढलेगा। सुबह 8 बजे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की गई और इसके बाद अब ईवीएम मशीनों के वोटों की काउंटिंग जारी है। प्रदेश में इस बार कुल 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर जीत का दावा कर रहे हैं वहीं, बीजेपी जनता के मन को जीतकर चुनाव जीतने की कोशिश में हैं।

84 सीटों पर कांग्रेस, 100 पर बीजेपी आगे

शुरुआती रुझानों में राजस्थान की 199 सीटों में से 100 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस ने भी 84 सीटों पर बढ़त बना रखी है। शुरुआती रुझानों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है।

राजस्थान में 6 निर्दलीय आगे

राजस्थान में 6 निर्दलीय आगे चल रहे हैं। शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी आगे चल रहे हैं।

हॉट सीट सांसद वाली

  • सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा सबसे आगे
  • दूसरे नंबर पर बीजेपी की बागी आशा मीणा और कांग्रेस के मौजूदा विधायक दानिश अबरार तीसरे नंबर पर
  • बीकानेर पूर्व सिद्धी कुमारी 1200 वोटों से आगे दूसरा राउंड
  • नोखा से विधायक बिहारी विश्नोई आगे 6500 वोटों से रामेश्वर डूडी पीछे
  • कोलायत से अंशुमान सिंह आगे मंत्री भंवर सिंह पीछे 3500 वोटों से

झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पीछे

राजस्थान में सीटों का क्या हाल है?

  • जोधपुर की लोहावट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह खींवसर 146 वोट से आगे चल रहे हैं।
  • कोटा उत्तर से कांग्रेस शांतिकुमार धारीवाल, कोटा दक्षिण से बीजेपी संदीप शर्मा, सांगोद से बीजेपी हीरालाल नागर और रामगंज मंडी से बीजेपी मदन दिलावर आगे चल रहे हैं।
  • बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस का युवा चेहरा अभिषेक चौधरी 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • सचिन पायलट भी टोंक सीट से पीछे चल रहे हैं।

झालरापाटन से वसुंधरा राजे 10161 वोटों से आगे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन में 10161 वोटों से आगे चल रही हैं।

  • मालपुरा बीजेपी के कन्हैयालाल ने 1574 मतों से आगे
  • देवली उनियारा में बीजेपी के विजय बैंसला 1820 मतो से आगे
  • बहरोड़ के चौथे राउंड की समाप्ति पर बीजेपी के जसवंत यादव 3866 मतों से आगे
  • चितौड़गढ़ विधानसभा सीट पर चंद्रभान सिंह निर्दलीय प्रत्याशी को मिली बढ़त, 558 वोटो से चंद्रभान आगे
Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.