NationalTrending

कोलकाता बम ब्लास्ट को लेकर BJP ने की NIA की मांग, चश्मदीद ने कहा..धमाके में उड़ गया आदमी का हाथ

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित SN बनर्जी रोड में बम ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इस धमाके में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। वही इस घटना का चश्मदीद अब सामने आया है।

जिसका कहना है कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पहले वो चार की दुकान पर खड़ा था तभी तेज धमाका हुआ तब वो भी दौड़कर मौके पर पहुंचा जहां उसने देखा कि एक व्यक्ति का हाथ धमाके में उड़ चुका था और वो जमीन पर पड़ा हुआ था। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

चश्मदीद ने यह भी बताया कि जो शख्स घायल हुआ है वो कचड़ा चुनने का काम करता था। रोड के किनारे किसी ने प्लास्टिक का बैग रख दिया था जिसे छूटे ही धमाका हो गया। इस घटना में उसका हाथ उड़ गया और वो बुरी तरह से घायल हो गया।  घटना शनिवार की दोपहर पौने दो बजे की है जब एसएन बनर्जी रोड इलाके में कचरा उठाने के दौरान धमाका हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच चुका है। बम ब्लास्ट जहां पर हुई है उस जगह की घेराबंदी कर जांच की जा रही है। लोगों ने बताया कि घायल 58 वर्षीय बापी दास फुटपाथ पर रहता है और कचरा चुनने काम करता है। इस घटना को लेकर बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। बीजेपी अध्यक्ष ने कोलकाता ब्लास्ट की जांच एनआईए से कराने की मांग की है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी