Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाजपा ने की I.N.D.I.A. के दल की तुलना गीदड़ से…तो जेडीयू ने दे दिया करारा जवाब, जानें नीरज कुमार ने क्या कहा

BySumit ZaaDav

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230612 152002397

मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक का असर दिखने लगा है. भाजपा और जदयू एक दूसरे पर निशाना साधने लगे हैं. जदयू इसलिए खुश है कि विपक्षी एकता में दलों की संख्या बढ़ रही है. जदयू ने NDA के घटक दल को तबलची करार दिया है. वहीं भाजपा ने I.N.D.I.A. के दल की तुलना गीदड़ से की है।

जदयू का कहना है कि हमारा कुनबा बढ़ रहा है, लेकिन दूसरी तरफ एनडीए का कुनबा घट रहा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि हमारी संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले 15 था, इसके बाद 26 हुई और अब इससे भी ज्यादा संख्या हो गई है. नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए में जो मोदी शाह बोलते हैं, घटक दल को वही करना होता है. सभी तबलची बन गए हैं. तबला नहीं बजाएंगे तो बाहर का रास्ता पकड़ा दिया जाएगा।

आज मुंबई में विपक्षी एकता की तीसरी बैठक जारी है. इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ साथ संयोजक के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद है. इसको लेकर अभी से जदयू अपना पीठ थपथपाने लगी है, क्योंकि नीतीश कुमार का शुरू किया गया अभियान सफल होता दिख रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *