मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक का असर दिखने लगा है. भाजपा और जदयू एक दूसरे पर निशाना साधने लगे हैं. जदयू इसलिए खुश है कि विपक्षी एकता में दलों की संख्या बढ़ रही है. जदयू ने NDA के घटक दल को तबलची करार दिया है. वहीं भाजपा ने I.N.D.I.A. के दल की तुलना गीदड़ से की है।
जदयू का कहना है कि हमारा कुनबा बढ़ रहा है, लेकिन दूसरी तरफ एनडीए का कुनबा घट रहा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि हमारी संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले 15 था, इसके बाद 26 हुई और अब इससे भी ज्यादा संख्या हो गई है. नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए में जो मोदी शाह बोलते हैं, घटक दल को वही करना होता है. सभी तबलची बन गए हैं. तबला नहीं बजाएंगे तो बाहर का रास्ता पकड़ा दिया जाएगा।
आज मुंबई में विपक्षी एकता की तीसरी बैठक जारी है. इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ साथ संयोजक के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद है. इसको लेकर अभी से जदयू अपना पीठ थपथपाने लगी है, क्योंकि नीतीश कुमार का शुरू किया गया अभियान सफल होता दिख रहा है।