सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज सोमवार से शुरू हो गई है. वे अपने सहयोगी मंत्री विजय चौधरी के साथ यात्रा पर निकले हैं. पहला दिन गांधी की धरती चंपारण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारवां है. सोमवार की सुबह नीतीश कुमार सीएम हाऊस से सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। हवाईअड्डे पर नीतीश कुमार के स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई थी. जेडीयू विधायक, कार्यकर्ता हवाई अड्डा पर मौजूद थे. जेडीयू नेताओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर प्रगति यात्रा के लिए विदा किया.हालांकि, नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे के मंत्री एयरपोर्ट पर कहीं नहीं दिखे. सिर्फ और सिर्फ जेडीयू कोटे के मंत्री व पार्टी के अन्य नेता हवाई अड्डा पर मौजूद थे. वॉइस ऑफ़ बिहार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया. तस्वीरें भी इस बात की गवाही दे रही थीं कि जेडीयू-भाजपा के रिश्तों में अंदर ही अंदर कड़वाहट है.
बेतिया में बीजेपी कोटे के दो मंत्री रहे मौजूद
पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सिर्फ जेडीयू कोटे वाले मंत्री ही दिखे थे. विजय चौधरी तो मुख्यमंत्री के साथ-साथ हैं. एयरपोर्ट पर मंत्री श्रवण कुमार, रत्नेश सदा, मदन सहनी, जयंत राज भी दिखे. हालांकि नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे के एक भी मंत्री एयरपोर्ट पर शामिल नहीं हुए. ऐसा लग था कि नीतीश कुमार जेडीयू की यात्रा में जा रहे हों. यह बात मीडिया में प्रसारित होने के बाद भाजपा कोटे के दो मंत्री बेतिया में मौजूद रहे. स्थानीय विधायक व पशुपालन मंत्री रेणू देवी और एक और मंत्री जनक चमार जो बेतिया जिले के प्रभारी मंत्री हैं, बेतिया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिखे. वैसे प्रभारी मंत्री को अपने प्रभार वाले जिले में मौजूद रहने को कहा गया था. भाजपा कोटे के दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
भाजपा कोटे के दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में….
बता दें, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल नहीं हो रहे. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा संगठन कार्य को लेकर दिल्ली में हैं. यात्रा से भाजपा की दूरी के बाद राजनैतिक गलियारे में जबरदस्त चर्चा है. हाल में गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद बिहार एनडीए के भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले हैं, जिसमें भाजपा की दूरी दिख रही है. अमूमन, मुख्यमंत्री की यात्रा के शुरूआत में डिप्टी सीएम साथ रहते थे. इस बार ऐसा नहीं दिख रहा.
वाल्मीकि नगर से प्रगति यात्रा की शुरूआत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हेलीकॉप्टर से पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर पहुंचे हैं. दिन में कार्यक्रम के बाद रात में वाल्मीकि नगर में रात्रि विश्राम करेंगे. प्रगति यात्रा के दूसरे दिन 24 तारीख को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पूर्वी चंपारण पहुंचेगी. मोतिहारी में कार्यक्रम के बाद पटना वापसी का कार्यक्रम है.