BJP महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आऱोप, मुंबई में वोटिंग से एक दिन पहले जमकर हंगामा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से एक दिन पहले मुंबई में जमकर हंगामा हुआ है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े पर करोड़ों रूपये बांटने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को एक होटल में कई घंटे से घेर कर रखा है और जमकर हंगामा मचाया है. फिलहाल पुलिस का इस मसले पर कोई बयान नहीं आया है, हालांकि होटल को सील कर दिया गया है.
विनोद तावड़े पर मुंबई के वसई विरार में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर यहां बांटने के लिए आए थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े को मुंबई के एक होटल के बाहर घेर रखा है. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता हंगामा करते हुए चोर है, चोर है के नारे लगा रहे हैं.
होटल को सील किया गया
बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस वहां पहुंची औऱ होटल को सील कर दिया गया है. हालांकि विनोद तावड़े इन आरोपों को झूठ बता रहे हैं. उनका कहना है कि हारने वाले लोग हंगामा खड़ा कर रहे हैं. वोटिंग से पहले ये हंगामा पालघर के विवांता होटल में हुआ है. बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेरा और जमकर हंगामा किया है.
दरअसल, बीजेपी विनोद तावड़े स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक के साथ होटल पहुंचे थे. इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. पहले बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई और फिर जमकर हंगामा हुआ है. राजन नाईक बीजेपी के नालासोपारा विरार सीट से उम्मीदवार हैं. उनके सामने बहुजन विकास आघाड़ी ने क्षितिज ठाकुर को उतारा है.
बहुजन विकास आघाड़ी के कई नेता और कार्यकर्ता होटल में घुसे हुए हैं. हंगामे के बाद पहुंचे अधिकारियों ने एक बैग जब्त कर लिया है. क्षितिज ठाकुर और उनके पिता दोनों होटल में ही मौजूद हैं. बहुजन विकास अघाड़ी के नेता-कार्यकर्ता विनोद तावड़े को होटल से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. इस दौरान आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पूरा होटल सील कर दिया गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने 2 घंटे से ज्यादा समय तक घेरे कर रखा. बहुजन विकास अघाड़ी के नेता और मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए पहुंचे हैं. विधायक क्षितिज ठाकुर ने कहा- आज पांच करोड़ रूपये बांटे जा रहे थे. मुझे डायरियां मिली हैं. एक लैपटॉप है. क्षितिज ठाकुर ने दावा किया कि कहां क्या बांटा गया है इसकी जानकारी है.
क्षितिज ठाकुर ने कहा-बीजेपी के राष्ट्रीय नेता पैसा बांटने आए हैं. पुलिस कार्रवाई करे, तभी हम जाएंगे. मैं कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं. मेरी फोन बुक देखो. मेरे पास कितनी इनकमिंग कॉल आयी हैं. मुझे पहले खबर मिली थी कि विनोद तावड़े 5 करोड़ लेकर आय़ेंगे. हमें डायरियां मिल गई हैं, हम देख रहे हैं कि क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है. विनोद तावड़े के पास से जो डायरी मिली है उसमें वसई रोड 5, वसई पश्चिम 4 का उल्लेख है. उसमें लिखा है कि 4 बजे पैसे कहां पहुंचाना है. चुनाव अधिकारियों को विनोद तावड़े, राजन नाइक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा वे कल शाम 6 बजे तक मेरे साथ यहीं रहेंगे. मैं उनसे अकेले में नहीं मिलूंगा. उन्हें लोगों के सामने आकर बोलना चाहिए.’
बीजेपी खत्म- संजय राउत
वहीं, इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गयी हैं. शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी का खेल खत्म हो गया है. जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए था वो काम हितेंद्र ठाकुर ने किया है. चुनाव आयोग हमारा बैग चेक करते हैं और सत्ता पक्ष पर कार्रवाई करने से डरता है.
वहीं, कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.