देश के अंदर अगले 5 से 6 महीना में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी जोर-शोर से अपनी तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह देखने को मिल रही है कि इस लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगातार एक से बढ़कर एक उपहार मिल रहा है। पहले बीजेपी ने तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की और अब राम मंदिर के उद्घाटन के समय नजदीक आने के साथ ही मथुरा को लेकर भी हाईकोर्ट में बड़ा फैसला सुना दिया है।
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्म भूमि को लेकर कोर्ट में चल रहे विवाद को कमिश्नर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। हाईकोर्ट ने काशी के बाद अब मथुरा की शाही ईदगाह परिसर में सर्वे को लेकर मंजूरी दे दी है। इसको लेकर काफी समय से हिंदू पक्ष सर्वे को लेकर मांग कर रहा था। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को हाईकोर्ट ने 18 याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद ये फैसला दिया।
हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर में सर्वे को लेकर एक कमिश्नर नियुक्त करने का भी आदेश दिया है जो मंदिर परिसर का सर्वे कराएगा। हालांकि कमिश्नर की इस टीम में कितने सदस्य होंगे, इसको लेकर कोर्ट 18 दिसंबर को निर्देश देगा। हाईकोर्ट के फैसले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया इलाहाबाद HC ने हमारे आवेदन को स्वीकार कर लिया है, जहां हमने अधिवक्ता आयुक्त द्वारा (शाही ईदगाह मस्जिद) के सर्वेक्षण की मांग की थी। तौर-तरीके 18 दिसंबर को तय किए जाएंगे।
आपको बताते चलें कि, ज्ञानवापी के बाद मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में भी सर्वे कराने को लेकर हिंदू पक्ष ने याचिका दायर की थी। इसको लेकर काफी समय से जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक सुनवाई चल रही थी। छह नवंबर को कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया।