तेली समाज को भाजपा ही सम्मान देती रही है और आगे भी देगी : दिलीप जायसवाल

FB IMG 1740977158285FB IMG 1740977158285

पटना। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि तेली समाज का कल भी सम्मान था, आज भी है और कल भी रहेगा। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में तैलिक साहू सभा की ओर से तेली अधिकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि तेली समाज को भाजपा ही सम्मान देती रही है और आगे भी देगी। उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि वे कहा करते थे कि तेली, साहू समाज भाजपा का सबसे महत्वपूर्ण समर्थक है।

इस कारण भाजपा में इस समाज का जितना योगदान है, उतना उसे सम्मान भी दिया जाना चाहिए। वे आज भले हमलोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यह बात हमने उसी समय गांठ बांध ली। उत्थान के लिए भी कार्य कर रही है। कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि तेली समाज को सरकार और संगठन में उचित भागीदारी मिलेगी। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा तेली समाज का सम्मान करती है। चुनाव में भी तेली समाज को उचित भागीदारी मिलेगी। सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि तेली समाज हमेशा से भाजपा का समर्थक रहा है। विधायक डॉ. सीएन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, रामनारायण मंडल, लालबाबू प्रसाद, लालबाबू गुप्ता ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नितिन अभिषेक और मंच संचालन भीम साहू ने किया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp