आंबेडकर के अपमान से ध्यान हटाने के लिए भाजपा ने रची हैं नाटक – सुमन मल्लिक

Suman mallick

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने भाजपा सांसदों द्वारा कांग्रेस नेता और सदन में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की के आरोप को दुर्भाग्यपूर्ण बतलाया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की संसद में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के प्रमुख नेता श्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता भारतरत्न भीमराव आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी से देश भर में श्री शाह और बीजेपी के प्रति लोगों में आक्रोश है। श्री मल्लिक ने कहा की श्री शाह के इस बयान से भाजपा और उसके नेताओं का असली चाल, चरित्र और चेहरा देश के सामने आ गया हैं।

श्री मल्लिक ने कहा की आंबेडकर जी के ऊपर अमर्यादित बयान से देश और राजनीतिक दलों का ध्यान हटाने के लिए नाटक पसंद भाजपा ने श्री राहुल गांधी पर गलत आरोप लगाने का काम किया हैं। कांग्रेस नेता श्री मल्लिक ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के चहेते व्यवसायी श्री गौतम अडानी और आंबेडकर के मुद्दों पर घेरने जा रही इंडिया गठबंधन के नेताओं को संसद में जाने से रोकने में लगी भाजपा सांसदों के धक्का-मुक्की में ऐसी घटना घटी जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी और श्री राहुल गांधी मूल्यों की राजनीति करने में आस्था रखती हैं परन्तु केंद्र और कुछ राज्यों में भाजपा की सरकार बनने के बाद वे मूल्यों को खत्म करने का काम कर रहे हैं, जो भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए खतरा हैं। श्री मल्लिक ने कहा देश और संविधान को मनमर्जी चलाने की गलत अपने कुत्सित मंसूबों में बीजेपी कभी सफल नहीं होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.