Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीजेपी का बिहार में आज कुछ नहीं है, प्रशांत किशोर बोले-जैसे तालाब में मछली पकड़ते हैं वैसे…

BySumit ZaaDav

जून 15, 2023
GridArt 20230615 204503022

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि बिहार में आज किसी बीजेपी नेता के नाम पर पांच वोट भी नहीं है? प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी का बिहार में आज कुछ नहीं है. जैसे तालाब में मछली पकड़ते हैं वैसे बीजेपी खोज रही है कि कोई मिल जाए जिसके चेहरे पर वो चुनाव लड़ लें. नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जो कुछ वोट हैं, बस वही है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी जो पूर्व में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष थे वो जब दूसरे दल से विधायकी का चुनाव लड़े तो उन्हें सिर्फ छह हजार वोट मिला. बीते दिनों बिहार में एमएलसी का चुनाव हुआ था. बीजेपी के पांच एमपी हैं और पूरी ताकत लगाने के बाद भी बीजेपी को सिर्फ 495 वोट मिला. वहीं इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि कमान ऐसे आदमी के हाथ में हैं जिनके बाबूजी लालू, नीतीश, मांझी सरकार में मंत्री रहे और आजकल वो उद्धार करने निकले हैं।

GridArt 20230615 204503022

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं रोज बता रहा हूं पिछले 30 सालों में बिहार में एमपी-एमएलए जो बने हैं वो कुल 12 से 15 सौ परिवार के लोगों में से ही निकलकर बने हैं. आज जिस दल जिस नेता की हवा बही वह उसी में आ जाते हैं. बीजेपी जैसे दल में भी आज उनको कोई नया आदमी नहीं मिल रहा है. आज उनको भी वही आदमी मिला है जिसके बाप-दादा पहले से राज कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बीजेपी आज ऐसा नेता खोज रही है, जिनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *