पटना। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर महात्मा गांधी और बिहार की बेटी गायिका देवी को अपमानित करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राजाराम…ईश्वर अल्लाह तेरो नाम गाने पर गायिका देवी का विरोध कर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांप्रदायिकता का जहर घोला है। भाजपा के लोग धर्म विशेष प्रति नफरत फैला कर आने वाली पीढ़ियों में वैमनस्यता झोंककर बर्बाद करने पर तुले हैं। कभी भाजपा नेता लोकसभा में बाबा साहब आंबेडकर का अममान करते हैं, तो कभी सदन के बाहर महात्मा गांधी का अपमान कर रहे हैं। बापू और बिहार की बेटी का अपमान करने वालों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्काल कार्रवाई करें।