‘BJP सनातन विरोधी, राम मंदिर पर शंकराचार्य की आपत्ति सही’, तेजस्वी के मंत्री का बड़ा बयान

GridArt 20240117 115655313

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिरप्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासत जारी है. आरजेडी नेता और मंत्री सुरेंद्र राम ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए सनातन विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शंकराचार्य का कहना था कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को कुछ आगे बढ़ाया जाए, बीजेपी ने इस मामले में अपनी मनमानी की है. देश की जनता देख रही है कि किस तरह से राम के नाम पर राजनीति हो रही है।

बीजेपी सनातनी विरोधी

मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि जिस तरह से भगवान राम को लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है, वह बताता है कि बीजेपी राम विरोधी है. उन्होंने कहा कि राम के नाम पर बीजेपी के लोग रोटी सेकने में लगे हुए हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी रोटी इस नाम से नहीं पकने वाली है. जनता उनके आटे को गीला करने का काम करेगी।

भाजपा जिस तरह से राम को लेकर राजनीति कर रही है, निश्चित तौर पर वह ठीक नहीं है. सनातन धर्म का अपमान करने का काम बीजेपी के लोग कर रहे हैं. जनता देख रही है और समय आने पर जनता बीजेपी को इसका करारा जवाब देने वाली है. उसके बाद पता चल जाएगा कि सनातन के अपमान करने का क्या फल मिलता है”-सुरेंद्र राम, मंत्री, बिहार सरकार

क्या आरजेडी राम विरोधी पार्टी है?

इस सवाल पर सुरेंद्र राम ने कहा कि कि मेरे नाम को देखिए. मेरा नाम सुरेंद्र है और नाम के बाद हमने टाइटल राम रखा है. उन्होंने कहा कि हम लोग राम के सेवक हैं. कोई कुछ भी बोलते रहें लेकिन श्रीराम हम सब के आराध्य हैं. हम लोग राम की आराधना करते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.